
पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई
शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार- उप जिलाधिकारी
भाटपार रानी (देवरिया )
भाटपार रानी थाना परिषद में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी भाटपार रानी क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी थानाध्यक्ष भाटपार रानी एवं नगर व क्षेत्र के लोग भी सम्मिलित रहे । उक्त अवसर पर भाटपार रानी के उप जिलाधिकारी राजपति वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचम लाल यादव ने होली त्यौहार के पर्व पर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की एवं उप जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित व्यक्तियों से अपील की किसी तरह से अशांति होने पर उपद्रव फैलाने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी थानाध्यक्ष भाटपार रानी ने कहां की होली भाईचारे का प्रतीक है आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे को त्यौहार की बधाइयां देंगे। उक्त अवसर पर हनुमान मंदिर के पुजारी भंडारी बाबा दुर्गा मंदिर के पुजारी सोनू पांडे ग्राम प्रधान धीरज सिंह संतोष पांडे मणि यादव विकास यादव जीतू गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राम नारायण कुशवाहा धर्मेंद्र सिंह एवं भाटपार रानी मस्जिद के मौलवी साहब अहमद हुसैन साहब नसूर उल्लाह अंसारी असगर अंसारी अनवर असलम मोहर्रम अंसारी असगर अली एवं सैकड़ों की मात्रा में हिंदू एवं मुसलमान भाई उपस्थित रहे। भाटपार रानी थाना के सिपाही धीरेंद्र सिंह सुरेश चंद्र अजय कुमार त्रिपाठी शिवकुमार विजेंद्र सिंह यादव लालजी राम अशोक कुमार अनामिका सिंह स्वाति सिंह स्वाति त्रिपाठी मुख्य आरक्षी चंद्रजीत यादव विजय यादव रंजीत सिंह एसआई संतोष सिंह शैलेश सिंह राकेश शुक्ला अभिषेक यादव सहित प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे
78 total views