
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसपा सुप्रीमो मायावती ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
लखनऊ
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि होली भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। सौहार्द और उल्लास का प्रतीक यह त्योहार प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से कोई भी ऐसा कार्य न हो जिससे त्योहार की मर्यादा भंग होती हो। अपने त्योहार की पवित्रता और मर्यादा हम सबको बनाये रखनी है।
111 total views