
पुलिस द्वारा भेड़ बकरियों सहित चार चोर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
उरई(जालौन)
जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विगत दिवस कस्बा व थाना सेवड़ा जिला दतिया म.प्र.निवासी केलम खां पुत्र महबूब खां ने थाना एट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात चोर मेरी 30 भेंड़ें व बकररियां चुरा ले गये।घटना की सूचना पर एट थाना पुलिस ने धारा 379 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज सुबह कोंच क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एट पुलिस ने एस ओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने ग्राम खरूसा के पास मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडर पर भेंड़ें व बकररियां लदी थी।जिसमें चार बदमाश बैठे थे।पीछे एक कार भी आ रही थी।उसे भी रोक कर पूंछ तांछ की गई तो उपरोक्त चारों चोरों ने चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि उन लोगों द्वारा भेडों को चुरा कर बेचने के लिए लोडर में लादकर जा रहे थे।तभी पकड़े गए।उसके पीछे चल रही कार भी पकड़ी गई।पुलिस द्वारा ऋषभ शर्मा उर्फ गोलू पुत्र श्री पाल शर्मा निवासी ग्राम अलीपुर थाना सौरिख जिला कन्नौज हाल कल्याणपुर आवास विकास सराय पक्का तालाब थाना कल्याण पुर जनपद कानपुर नगर, धीरेन्द्र उर्फ धीरू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम राडेगांव थाना बिल्हौर जिला कानपुर नगर, हाल मु. गोवा गार्डन आई.टी.सोसायटी कस्बा व थाना कल्याण पुरजिला कानपुर नगर, विक्रम कपूर पुत्रस्व. लालजी निवासी राहतपुर थाना शिवली जिला का.दे.,तौफीक उर्फ पिन्टू उर्फ मिथुन पुत्र रज्जाक खां निवासी कस्बा मन्धना थाना बिठूर जिला कानपुर नगर, आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अभिलाख सिंह थाना प्रभारी,अर्जुन सिंह प्रभारी एस ओजी, योगेश पाठक, एस.आई.राकेश सिंह, दीवान श्री राम प्रजापति, दीवान निरंजन सिंह, दीवान अश्विनी, दीवान राजीव कुमार, का.रवि भदौरिया,का. शैलेन्द्र सिंह चौहान,का.गौरव वाजपेयी आदि तीनों विभाग की टीमों ने भाग लिया।
450 total views
4 thoughts on “पुलिस द्वारा भेड़ बकरियों सहित चार चोर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल”
Comments are closed.