
पुलिस ने नृशंस हत्या का किया खुलासा
पुलिस ने कुल्हाड़ी डंडा व चप्पल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
खागा (फतेहपुर)
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में त्वरित सम्पूर्ण कार्यवाही हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व खागा क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा के निर्देश में दिनांक 22 मार्च 2022 को भीट बाबा तालाब के पास बृद्ध की हत्या कर दिया गया।जिसे खागा प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही ने चप्पल के निशान देही के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर तत्काल घटना का खुलासा कर दिया। और अभियुक्तों के पास से हत्या में उपयुक्त कुल्हाड़ी,डंडा, कुल्हाड़ी फल व चप्पल बरामद किया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के भीट बाबा तालाब के पास दिनांक 20 मार्च 2022 दिन मंगलवार समय लगभग 22.15 बजे हरदो गांव निवासी रामफल उम्र लगभग 72 वर्ष पुत्र गंगा बिशुन की अज्ञात लोगों ने नृशंस हत्या कर दिया गया था।जिसे पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बाबा का पुरवा मजरे हरदो गांव निवासी रवि सिंह पुत्र मेवालाल, नन्दलाल सिंह पुत्र फूलसिंह,शिवबाबू उर्फ सुनील पुत्र शिवदास व अमरेश सिंह पुत्र ज्ञान सिंह को हत्या में उपयुक्त कुल्हाड़ी,डंडा व चप्पल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 96/2022की धारा 302,147,323,506,379,411 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
खागा कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शाही ने बताया कि घटनास्थल पर बरामद चप्पल के निशान देही के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया।अमरेश पेंटर गिरी का काम करता था।जिसके चप्पल में पेंट के निशान पाये गये थे। पूछताछ के दौरान बताया गया तभी पता चला कि मृतक नशेड़ी था।शराब गांजा का नशा करता था। और नशे के कारण विवाह बढ गया था। रवि पुत्र मेवालाल ने कुल्हाड़ी से मारा अन्य तीनों ने लाठी डंडों से मारा था।तथा इन्होंने बताया कि उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रवीण कुमार यादव अखिलेश कुमार यादव, हेड कानिस्टेबल इंद्र देव तिवारी ,कांस्टेबल अश्वनी कुमार, ऋषि रंजन मिश्रा ,प्रदीप कुमार आदि लोगों की मदन से गिरफ्तार किया गया।
99 total views