
योगी के शपथ ग्रहण से लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा ,
महाराजगंज जिले की बस बस्ती जिले में पलटी , एक दर्जन से अधिक गंभीर , 40 लोग थे सवार
महराजगंज
जनपद के विधानसभा -319 पनियरा से मुख्यमंत्री योगी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने गये कार्यक्रताओं की बस बड़े हादसे का शिकार हो गई । शपथ ग्रहण के बाद लौट रहे कार्यकर्ताओं की बस कल देर रात्रि बस्ती जिले में हादसे का शिकार हो गई । बस में कुल 40 लोग सवार थे । इस हादसे में कुल 34 लोग घायल हो गये । घायलों में 15 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है । बस दुर्घटना के बाद से पनियरा के उनके परिजनों में दहशत का माहौल है ।
सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक इस बस में घुघुली थाने के दो कांस्टेबल सुंदर राम और मार्कण्डेय भी मौजूद है । महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई । विधायक प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि सांड और कार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई । हादसे की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे विधायक द्वारा सभी को अस्पताल पहुंचाया गया मौके पर पहुंची अयोध्या पुलिस ने सभी घायलों को एबुलेंस से सदर अस्पताल अयोध्या में भर्ती कराया ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने डॉक्टर से बात की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया । घायलों के नाम अफजल 41 , आत्मा 46 वर्ष , पूर्णमासी 62 , नंदकिशोर यादव 65 , हरिशंकर सिंह 60 , राजू चौधरी 45 , शंभू शरण पटेल 50 , मीरा सिंह 40 , कुमारी चंचल 2 , राजकुमार चौधरी 33 , अमित चौधरी 35 , पूनम भारती 32 , गजेंद्र गुप्ता 50 , गोपाल कुमार 45 , राम सिंह साहनी 55 , ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ पिंटू 40 , शंभू रावत के हेड कांस्टेबल मारकंडे प्रसाद 45 हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम 28 का इलाज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है
111 total views