
महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 01 परिवार के बीच कराया गया समझौता
इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार महिला थाना में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में आज दिनांक 26.03.2022 को महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । म0उ0नि0 रजनी सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।
कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 01 परिवार को बिखरने से बचाया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया।जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन मुटाव भुलाकर साथ साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा।
1. श्रीमती अनुराधा पत्नी राजीव निवासी कमला कॉलोनी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा।
135 total views