
कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल
,बाराबंकी ।रामसनेही घाट: लखनऊ से अयोध्या की ओर तेज रफ्तार जा रहे कंटेनर ने पीछे से मोटरसाइकिल को मारी टक्कर। मोटरसाइकिल चालक हुआ बुरी तरह जख्मी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग कोतवाली रामसनेहीघाट के क्षेत्र स्थित पूर्वांचल ढाबा गडरियान पुरवा के पास एक कंटेनर UP53 FT0535 पर कपिला पशु आहार लादकर लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर से तेज रफ्तार से जा रहा था। तभी कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया और आगे मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर UP41 AS 6135 को टक्कर मार दी। जिससे पवन वर्मा पुत्र चंद्र वर्मा ग्राम निवासी जेठौती राजपुतान थाना दरियाबाद को गंभीर रूप से चोटिल हो गया। प्रशासन एवं राहगीरों कि मदद से चोटिल को एंबुलेंस 108 की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर भेजा गया। ट्रक पलट जाने से लदा माल रोड पर बिखर गया जिस कारण जाम लग गया।
जाम राहगीरों की मदद से वह पत्रकार बंधुओं ने मिलकर के कंटेनर में लादे पशु आहार की बोरिया रोड पर बिखर गई उसको हटवाया गया मौके
पर कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी एसएसआई प्रजापति चौकी हथौंधा के इंचार्ज अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज राजपूत, सुजीत कनौजिया, रणविजय सिंह चंदेल एवं मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा
99 total views