
जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
हमीरपुर।
जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से तथा बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं के अवलोकन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने कृष्ण राज मंदिर इंटर कॉलेज छानी बुजुर्ग तथा भष्मानंद इंटर कालेज लोदीपुर निवादा का औचक निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत हाईस्कूल अंग्रेजी का पेपर सम्पन्न हुआ।
दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी ने स्वयं परीक्षा कक्षों निरीक्षण किया, जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन सम्पन्न होती पाई गई। कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नही पाई गई। कहा कि परीक्षा अवधि में कोई भी कक्ष बंद न रखें, सभी कक्ष खुले और दृश्य होने चाहिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर कैमरे चलित अवस्था में रिकार्डिंग की व्यवस्था सहित पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी रिकार्डिंग के बैकअप/ रिकार्डिंग के सुरक्षित रखने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए इसमे किसी तरह की लापरवाही नही बरती जाए।
कृष्ण राज मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के पंजीकृत 452 छात्रों में 431 छात्र उपस्थित पाए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। कहा कि पेपर समुचित सुरक्षा व्यवस्था में रखे जाए। पेपर रिसीव करने के दौरान उसकी सील का भलीभांति अवलोकन किया जाय। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी विषयो के पेपर क्रमसः अलग अलग रख कर आलमारी में रखे जाय। आलमारी को सील रखा जाए। प्रश्नपत्रों को खोलने के पहले विषय ,तिथि आदि का भली भांति पूर्वक अवलोकन कर लिया जाय इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
इस दौरान संबंधित विद्यालयों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट , केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
117 total views