
-
जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण
-
विपणन निरीक्षक एवं पीसीएफ केंद्र प्रभारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश, डिप्टी आरएमओ तलब
हमीरपुर।
जनपद में चल रही गेहूँ खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी ने मुस्करा मंडी स्थित विभिन्न गेहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पीसीएफ ,सहकारी समिति तथा विपणन विभाग के क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर क्रय केंद्र में चल रही गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पीसीएफ के केंद्र में खरीद की व्यवस्था/ तैयारी सही न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पीसीएफ के क्रय केंद्र प्रभारी कमलेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
साइट सेलेक्शन/ स्थान सही जगह पर न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए क्रय स्थल का समुचित प्रचार प्रसार करने तथा गत वर्ष बिक्री करने वाले किसानों को फोन पर बात कर क्रय केंद्र पर आकर गेहूं बिक्री हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गेहूं क्रय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने विपणन निरीक्षक खेमचंद्र को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए । ज्ञात हो कि विपणन के गेहूं क्रय केंद्र में अभी तक एक भी किसान द्वारा गेहूं बिक्री नहीं किया गया। इसके अलावा किसानों के सत्यापन आदि का कार्य भी पेंडिंग पाया गया। गेहूँ क्रय की व्यवस्था में सुधार लाने तथा कार्यों में तेजी जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को तत्काल तलब किया है तथा गेहूं क्रय की व्यवस्था तत्काल ठीक करने व कमियों को दुरुस्त करने के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि खरीद केंद्रों पर पानी आदि की समुचित व्यवस्था रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खरीद रजिस्टर का अवलोकन कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद नियमानुसार ही की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए । उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर सभी जरूरी सामान उपलब्ध रहें। खरीद केंद्र पर भी कंप्यूटर के माध्यम से पंजीकरण कराने की भी व्यवस्था रखी जाए जिससे कि जिन कृषको का किसी कारणवश पंजीकरण नहीं हो सका वे अपना पंजीकरण आसानी से करा सकें । गेहूँ खरीद के बाद कृषको का समयबद्ध ढंग से भुगतान किया जाय।
गेहूँ खरीद के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/ जिला खरीद अधिकारी राजेश कुमार यादव ने किसान भाइयों को अवगत कराया है कि गेहूं खरीद में कृषकों के आधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में ही भुगतान जा पायेगा। कृषकों के आधार लिंक बैंक खातों के सत्यापन के लिए एनपीसीआई (नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन आफ इण्डिया) की सेवायें ली जाती हैं। कृषको के पास यदि एक से अधिक बैंक खाते हैं तो उसके सबसे लेटेस्ट आधार अपडेटेड बैंक खाते में ही भुगतान होगा। कृषको का खाता इनवैलिड या रिजेक्ट होने की दशा में कृषको को सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना आधार लिंक कराना होगा तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक द्वारा एन०पीसीआई मैपर को अपडेट कर दिया जाये। केवल आधार को बैंक खाते में लिंक करने मात्र से एनपीसीआई में बैंक खाते में आधार अपडेट नहीं होगा अपितु एनपीसीआई मैपर को अपडेट करना होगा।
क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
139 total views