
अनिल राजभर ने गौरा वासियों के हित के लिए विधायक से मिलकर उठाई आवाज
बभनजोत-गोंडा
गुरुवार को बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल राजभर गौरा विधानसभा वासियों के हित के गौरा विधायक प्रभात वर्मा से मिलकर की मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन सौंपा
जिसमें प्रमुख रूप से बभनजोत ब्लाक के लिए अग्निशमन केंद्र की स्थापना, अल्लीपुर बाजार से गोंडा मुख्यालय जाने के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने के साथ ही निम्नलिखित बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा
1. ग्राम सभा मरैला खास से मजरा दरियापुर मुख्य मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य
2. ग्राम सभा केशव नगर ग्रंट में पूर्वी, पश्चिमी को जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य
3.ग्राम सभा बैजपुर, नौगढ़वा, मुरावडीह पर पुल निर्माण कार्य
4. ग्राम सभा जलालपुर बुढ़ावनदास कुट्टी मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य
विद्युतीकरण हेतु ज्ञापन
ग्राम सभा मझवाखास के मजरा झलरी राजभर डीह,व सोतिया राजभर डीह जंगल के किनारे, ग्राम सभा फतेहपुर के मजरा राजभर डीह, ग्राम सभा नारायनपुर के मजरा बढ़ईडीह व कुर्मी डीह तथा ग्राम सभा अल्लीपुर के मजरा मिट्ठू निषाद नया पुरवा पर विद्युतीकरण व एलटी लाइन का कार्य कराने की मांग ज्ञापन सौंपकर बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा से मांग की है
332 total views