
गोंडा।
स्थानीय प्राधिकरण प्रतिनिधि एमएलसी चुनाव को लेकर बुधवार को वजीरगंज कस्बे के भागीरथी सिंह स्मारक पीजी कालेज में मतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, पूर्व मंत्री राम बहादुर सिंह, जिपं सदस्य अमरीशदत सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता आत्म प्रकाश सिंह ‘पंकज सिंह’ हर्षवर्धन सिंह ‘बाबू’ भाजपा मंडल द्वारा सत्यदेव मिश्रा, अशोक सिंह उपस्थित रहे। मतदाता सम्मेलन में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने उपस्थित सभी प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि आपके हर समस्याओं का समाधान करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा आप सब अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हमें विधान परिषद सदस्य बनाएं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अनुपम मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जगदंबा सिंह, एहसान, साजन, दिनेश प्रताप सिंह, घनश्याम यादव, इजहार अहमद, राम प्रकाश, गुड्डू मिश्रा, अरुण शुक्ला सहित वजीरगंज ब्लॉक के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
102 total views