
सगे चाचा और चाची ने की थी मासूम बच्चे की हत्या पुलिस ने किया खुलासा
अमरोहा
अमरोहा के गजरौला में बीते मंगलवार से अपहृत सात वर्षीय मासूम बच्चे टिल्लू की सन्तान न होने के ताने दिए जाने की वजह से उसके ही चाचा मदन सिंह ने अपनी पत्नी पिंकी और एक रिश्तेदार विपिन के साथ मिलकर मासूम बच्चे की हत्या कर दी थी इस मामले का अमरोहा पुलिस ने खुलासा किया है
बता दें कि अमरोहा जनपद के गजरौला थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला चौहान पुरी के रहने वाले सात वर्षीय बालक टिल्लू का मंगलवार को उसके रिश्ते का लगने वाले चाचा विपिन ने अपहरण कर लिया था इस मामले में उसके परिवार वाले उसकी बरामदगी की मांग को लेकर के परेशान थे उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया था , लेकिन विपिन का कोई सुराग नहीं लग रहा था , इसी बीच गुरुवार को अचानक गजरौला पुलिस को सूचना मिली और गजरौला क्षेत्र में ही गन्ने के खेत से 7 वर्षीय मासूम बालक टिल्लू का शव बरामद हुआ इस मामले में सीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पूछताछ में पता लगा है कि मृतक टिल्लू के सगे चाचा मदन सिंह और उसके एक रिश्तेदार विपिन व मदन की पत्नी पिंकी ने ही मिलकर मासूम बच्चे की हत्या की है
इस मामले में पूछताछ में ही पता लगा कि मदन सिंह और उसकी पत्नी के कोई संतान नहीं थी इस बात का ताना टिल्लू की मां यानी मदन सिंह की भाभी दिया करती थी, बस तानो का बदला लेने के लिए मदन सिंह ने अपने ही सगे भतीजे 7 वर्षीय टिल्लू की अपनी पत्नी और एक रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या कर दी और रिश्तो को तार-तार कर दिया इस मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है
69 total views