
गोंडा कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी चुनाव संपन्न इस दौरान हुआ 98:28 प्रतिशत मतदान
गोंडा
गोण्डा बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव (एमएलसी) को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
जनपद के सभी ब्लॉक तथा मुख्यालय पर जिला पंचायत में मतदान केंद्र बनाया गया था।
जहां पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान हुआ इस दौरान दोनों जिलों को मिलाकर 98.28 प्रतिशत वोट पड़े।
प्रशासन द्वारा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए दोनों जनपदों के 26 मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी ड्यूटी लगाई गई थी।ताकि मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना आने पाए। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने लगातार कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बताया कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना होने पाए जनप्रतिनिधि स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से मतदान करें इसके लिए लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।
सभी जगह पर शांतिपूर्ण माहौल में सुचार रूप से मतदान संपन्न हो गया।
गोंडा बलरामपुर एमएलसी चुनाव को लेकर तीन प्रत्याशी चुनावी रण क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें भाजपा से अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह तथा समाजवादी पार्टी से भानु त्रिपाठी व निर्दल प्रत्याशी के रूप में सपा के जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव चुनाव मैदान में थे।
75 total views