
आज रात फूटेगा योगी सरकार का तबादला बम,कई जिलों के डीएम एसपी आयेगे चपेट में,शासन में भी असर
लखनऊ।प्रदेश की सरकार ने दूसरी बार कार्यभार ग्रहण करने के बाद बड़े पैमाने पर तबादले का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने मोहर भी लगा दी है। बताया जाता है थोक के भाव होने वाले तबादलों की फाईल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रही झंडी हो गई है। बताया जाता है कि देर रात तक बड़े पैमाने पर तबादलों की सूची जारी हो सकती है। योगी सरकार की ओर से होने वाले तबादलों को लेकर अफसर शाही में खलबली मची हुई है। बताया जाता है कि शासन स्तर पर भी बड़े पदों पर फेरबदल किया जा सकता है। इसे लेकर राजधानी में आईएएस और आईपीएस लाबी का गलियारा गर्म है। कई जिलों के डीएम एसपी का बदला जाना भी तय हो गया है। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दुबारा कुर्सी संभालने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से यह तबादलों की पहली लिस्ट आ रही है। बताया जाता है कि कई प्रमुख सचिव के भी हो सकते हैं तबादले।
453 total views
4 thoughts on “आज रात फूटेगा योगी सरकार का तबादला बम,कई जिलों के डीएम एसपी आयेगे चपेट में,शासन में भी असर”
Comments are closed.