
खोड़ारे गोंडा
खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरैला गांव के समीप आम के बगिया में पेड़ से लटकता हुआ लगभग 25 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव। गांव में मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह शिवपूजन उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पंचायत मरैला थाना खोड़ारे में गांव के बगल आम के बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने डायल 112 पर सूचना दिया मौके पर डायल 112 व खोड़ारे थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंचकर शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन ने बताया कि अलीपुर बाजार में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का दुकान करता था जो कि शनिवार शाम को घर नहीं पहुंचा परिजन शाम को परेशान होकर रह गए रविवार सुबह में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला शव। इस बाबत खोड़ारे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरैला गांव के समीप बगिया में पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता शव दिखने की जानकारी मिली थी मौके पर मय फोर्स पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।
123 total views