
- खोड़ारे गोंडा… बभनजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत इसमैला में मंगलवार को कोटा चयन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अवधेश कुमार को गांव का कोटेदार चुना।
बभनजोत ब्लाक के ग्राम पंचायत इसमैला गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान झिक्कन वर्मा के अध्यक्षता में कोटा चयन के लिए खुली बैठक आयोजित हुई। इससे पहले दो बार कोटा चयन की बैठक स्थगित हो चुकी थी। प्राथमिक विद्यालय पड़री हाथी राय पर मंगलवार को वीडियो बभनजोत विजय कुमार सिंह एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारी राम मोहन के सामने पांच लोगों ने दावेदारी पेश किया। जिसमें से तीन लोगों के ही कागजात पूरे थे।
अवधेश पुत्र संतराम, जीतेन्द्र कुमार पुत्र राम आनंद, और आदित्य पुत्र पतिराम ने कोटेदार चयन के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश किया। दावेदारी पेश होने के बाद एडीओ पंचायत ने तीनों दावेदारों को अपने अपने समर्थकों के साथ गिनती के लिए अलग अलग खेमा बनाने को कहा तो अवधेश के खेमें में 204, जीतेन्द्र कुमार के खेमें में 177, आदित्य के खेमे में 70 लोग शामिल हुएकरने वाले अवधेश कुमार को 27 वोट से एडीओ पंचायत ने गांव का नया कोटेदार चयनित होने की घोषणा किया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौजूद रहे।
93 total views