
खोड़ारे गोंडा
खोड़ारे थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार अल्लीपुर में मोबाइल चोरों का गिरोह सक्रिय है। अल्लीपुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में कई लोगों के सैकड़ों मोबाइल चोर पार कर चुके है। यहां बाजार शनिवार को लगता है। बाजार में चोरों का गैंग सक्रिय रहता है।
लोग सामान खरीदने में व्यस्त रहते है, इसका फायदा उठाकर चोर उनका मोबाइल चोरी कर लेते हैं। वहीं दर्जनों लोगों की मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद है। शनिवार को पिपराबारा खां गांव के मोहम्मद युसूफ,छोटई, मोहम्मद शफीक व इसी गांव के राजकुमार तथा मोहम्मद जाफर दौलतपुर ग्रंट का भी चोर मोबाइल पार कर दिए। मजे की बात यह है कि हर बाजार को कोई न कोई इनका शिकार होता है शिकायत के बावजूद इस तरह की चोरी की घटनाएं हो रही है। इससे बाजार आने वाले लोगों में भय बना रहता है। सूत्रों के मुताबिक बाजार मालिक व चोरों की मिलीभगत रहती है जिसका एक नजीर यह भी है कि आज तक बाजार से सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए के मोबाइल चोरों द्वारा दिन के उजाले में चुरा लिए गए लेकिन बाजार मालिक ने आजतक चोरों के विरुद्ध एक भी तहरीर या एफ आई आर नहीं दर्ज करवाया बल्कि जब कोई चोर बाजार वालों के हाथ लगता तो बीच-बचाव कर चोर को पुलिस के हवाले करने के बजाय उसे भगाने में उसकी मदद करते हैं लगातार चोरी की घटनाओं से अब बाजार जाने वाले लोगों में चोरी को लेकर भय बना रहता है अब देखना यह है कि पुलिस इस गैंग का खुलासा कब तक कर पाती है
243 total views