
मनकापुर आखिरकार पकड़ा ही गया दहशत का माहौल बना तेंदुआ
मनकापुर। पिछले हफ़्ते मनकापुुर के आईटीआई परिसर के अंदर एक तेंदुआ देखा गया था,तेंदुआ निकलने की खबर मिलने से आईटीआई सहित आस पास के गाँव के लोगों में दहशत बन गया था।जहाँ बुधवार देर रात को वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया,और हरदवा गांव से वन विभाग के आफिस पर पकड़ कर लाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि आईटीआई मनकापुर परिसर से 5 जून को सूचना मिली कि परिसर मे तेंदुआ घूमते हुए देखा गया है।वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर संभावित जगह के आसपास घेराबंदी कर दो लोहे का पिजड़ा लगाकर तेंदुआ के खोज मे जुट गया।लेकिन लगातार दो दिन तक टीम को तेंदुआ का सही लोकेशन नहीं मिल पाया। वन विभाग की टीम परेशान रही तभी बुधवार यानि 8 जून की दोपहर मे मनकापुर आईटीआई परिसर से वन विभाग को तेंदुआ की सटीक लोकेशन की सूचना मिलते ही टीम पुनः सक्रिय हो गई। उसी दिन रात को करीब 12 बजे तेंदुआ पानी की तलाश में परिसर के अंदर कबाड़ रुम में जा घुसा,जिस पर वहाँ सुरक्षाकर्मीयों द्वारा कबाड़ रुम को बाहर से बंद कर वन विभाग को सूचना दी गयी।वन विभाग मौके पर पहुंची,और दिवाल काटकर लोहे के पिजरा रखा,पिंजरे में रखी बकरी के शिकार के चलते तेंदुआ घुसा। जिससे तेंदुआ टीम के हाथ लग गया।
टीम ने तेंदुआ को वन विभाग की आफिस ले आई। वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया की डाक्टरों की टीम द्वारा डाक्टरी कराकर संरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा। मौके पर वन दरोगा ओमप्रकाश, आज्ञाराम मौर्या,वनरक्षक विनय कुमार,मनीष सिंह, मो0 शफीक,शिवमंगल माली सहित तमाम लोग मौजूद रहे l
117 total views