
खोड़ारे गोंडा
बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है ,वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि वृक्ष ही हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बरसात के लिए भी वृक्ष प्रमुख रूप से उत्तरदाई होते हैं, इसलिए मानव जीवन को बचाने के लिए हम सब को एकजुट होकर वृक्ष लगाने की जरूरत है और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है , हकीकुल्लाह चौधरी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए के राय ने बताया कि हमे मिलकर बृक्षारोपड का कार्य करना चाहिए ,
शुद्ध वातावरण के लिए बृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। कॉलेज के प्रशाशक श्री पी के सिंह ने बताया कि हमे पेड़ो के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वन महोत्सव व बृक्षारोपड सप्ताह मनाया जाता है , इस माह को वार्षिक बृक्षारोपड उत्सव के रूप में मनाया जाता है ,और पूरे देश मे बृक्षारोपड अभियान चलाया जाता है । कॉलेज में उपस्थित सभी अध्यपको ने एक एक बृक्ष लगाया और पर्यवारण को सुरक्षित रखने का कसम खाया ,उपस्थित अध्यापको में प्रो (डॉ) जावेद अख्तर , डॉ प्रभाकर पांडेय , डॉ प्रमोद कुमार दुबे , श्री धर्मेन्द्र गौंड , डॉ महेश श्रीवास्तव , श्री महेश कुमार यादव , एजाज अहमद ,श्री विनोद कुमार यादव , जीतेन्द्र कुमार मिश्र , शिवशंकर यादव ,दिनेश वर्मा , गणेश पटेल , रामकिशुन निषाद , उमेश गुप्ता ,शीतल शुक्ला ,तिलकराम , मनोज कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे ।
96 total views