
वन कर्मियों की मिलीभगत से हरियाली पर चल रहा आरा सफेदपोश हो रहे मालामाल
ब्यूरो रिपोर्ट
गोंडा। टिकरी रेंज के बक्सरा बीट में अवैध कटान का धंधा कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस धंधे से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों की कमीज अवैध कटान की काली कमाई से सफेद हो गई। कल तक इनके पास चलने के लिए दुपहिया वाहन नहीं थे वे चौपहिया वाहन के मालिक बन गये हैं।
जंगल से खुलेआम कीमती पेंड़ों की लकड़ियों को काटकर यहां कई मालामाल हो गये। मनकापुर व वजीरगंज विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों के विभिन्न मजरों से सटे वन क्षेत्रों में वर्षों से अवैध कटान का धंधा फल फूल रहा है। जंगलों व विभिन्न स्थानों पर कुछ वनकर्मियों की मिलीभगत से साखू, सागौन, जामुन सहित अन्य कीमती पेंड़ काट लिए जाते हैं। इन पेंड़ों की जलौनी जहां जंगल के किनारे लगे ईंट भट्ठों व अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों में खपत हो रही है। वहीं फर्नीचर बनाने के काम आने वाले लकड़ियों को बाजारों में फर्नीचर बना दिया जाता है। इन लकड़ियों के चिरान में बाजारों में लगी छोटी आरा मशीनें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। सूत्रों के मुताबिक वजीरगंज में दो, डुमरियाडीह में दो, नवाबगंज में तीन, मनकापुर क्षेत्र में पांच छोटी आरा मशीनें चल रही हैं और इन्हीं आरा मशीनों के आसपास अवैध कटान की लकड़ी से फर्नीचर बनाया जाता है। इन दुकानों के संचालक वन विभाग के कर्मचारियों से मिलकर अवैध लकड़ी को अपनी दुकान पर कारीगर रखकर फर्नीचर बनवाते हैं।
रविवार को टिकरी जंगल के बक्सरा बीट में साखू का एक पेंड़ कटा मिला। इस पेंड़ का बोटा जंगल में ही पड़ा था। इसे शायद लकड़कट्टो को ले जाने का मौका नहीं मिला था, इसलिए छोड़ गये। ग्रामीणों ने बताया कि वन माफिया पेडों को दो-तीन दिनों में थोडा-थोड़ा काटते हैं। वन विभाग के गार्ड पेड़ देख कर चले जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता। मौका पाकर पेंड़ काटकर गिरा दिया जाता है। और तुरंत साधन की व्यवस्था कर लकड़ियां आरा मशीनों पर भेज दी जाती है। यदि पकड़ में भी आजाती हैं तो ले देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस धंधे में एक दर्जन लोग ऐसे हैं जिनका हालत खस्ता था। आज उनके पास चौपहिया वाहन सहित अन्य सभी सुविधाएं हैं। इन नव धन कुबेरों पर न तो प्रशासन की नजर पड़ रही है और न ही वन विभाग के अधिकारी अवैध कटान के धंधे पर रोक लगा पा रहे हैं। जिला प्रभागीय वनाधिकारी गोंडा ने बताया कि अवैध कटान किसी भी हालत में नहीं होने दी जायेगी। शीघ्र ही छापा मारकर अवैध कटान का धंधा कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।
6 total views