
अच्छी सोच फाउंडेशन के तरफ से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 312 मरीजों की जांच कर दी गईं दवाएं
अच्छी सोच फाउंडेशन द्वारा मोकलपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई
बभनजोत/गोंडा
अच्छी सोच फाउंडेशन के तरफ से रविवार को निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाज सेवा और समर्पण के तहत किया गया. इस दौरान जांच शिविर में चिकत्सकों ने 312 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं.
आपको बता दें कि नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद की माता जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. मुफ्त चिकित्सा शिविर मे डॉ: इसरार अहमद फिजिशियन BUMS ,डॉ:मोहम्मद जमील eye फिजिशियन, ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित कीं गयी।
इस कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी अरुण कुमार, कांस्टेबल मुनीब चौहान, जमाल अहमद प्रधान, रमेश कुमार पत्रकार, वहीदुल्लाह पत्रकार,मोहम्मद इरफान प्रधान, अनीस खान, बंटी सिंह प्रधान, डॉ राजू, अकबर अली,रंजीत मौर्य, शकील अहमद, रईस खान, राजा बाबु, रवीन्द्र कुमार, इबरार अहमद, अर्जुन निषाद एडवोकेट, व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
228 total views