
पति-पत्नी की हत्या से दहल उठा इटियाथोक हत्याकांड से मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
खाना खाने के बाद घर के बगल स्थित झोपड़ी में गये वृद्धि दंपत्ति सोने
गोंडा । जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में बीती रात सोते समय एक संप्रदाय विशेष के वृद्ध दंपत्ति कि अज्ञात हत्यारों द्वारा सर पर किसी भारी चीज से वार कर उनकी हत्या कर दी। सुबह परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो देखा कि दोनों मृत पड़े हुए थे। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
मामला इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के बेलवरिया गांव का है। यहां के निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग जाकिर
मोहम्मद अपनी पत्नी 70 वर्षीय ननका के साथ घर के पास थोड़ी दूर पर स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।
सुबह-शाम खाना- खाने के लिए वह घर पर आते थे। खाने के बाद तुरंत वापस दोनों अपनी झोपड़ी में चले जाते थे। मंगलवार की देर रात में खाना- खाने के बाद अपनी झोपड़ी में सो गये। बुधवार सुबह देर तक न उठे तो परिजन झोपड़ी में पहुंचे तो दोनों मृत पड़े थे। उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था जिससे आसपास उनका खून भी बिखरा पड़ा था। यह देख कर वह सन्न रह गए। जैसे ही इस हत्याकांड की भनक लोगों को लगी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि, दोनों बुजुर्ग दंपत्ति हत्या उनके सर पर किसी भारी चीज से वार कर की गई है। इटियाथोक पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं घटना के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
123 total views