
गोंडा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप पप्पू यादव के निर्देश के क्रम में समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अफज़ल खान ने अपने पदाधिकारियों के साथ हाल ही में हुई गैस सिलेंडर के फटने से दुर्घटना ग्रस्त पीड़ित परिवार इमरान अली पुत्र रमजान अली रघुराज नगर टिकरी तहसील तरबगंज थाना वजीरगंज गोंडा को ₹25000 आर्थिक सहायता प्रदान किया गया तथा पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा व पार्टी के तरफ से हर प्रकार के मदद का भरोसा भी दिया गया।
सहायता राशि प्रदान करते समय पार्टी के निम्न पदाधिकारियों में -जिला महासचिव निजाम अहमद, जिला उपाध्यक्ष मकबूल अंसारी जिला सचिव मुजीब खान, विधानसभा अध्यक्ष मनकापुर अफजाल उस्मानी,नगर अध्यक्ष शरीफ रइनी,विधानसभा अध्यक्ष महनौन वसीउररहमान,तरबगंज विधानसभा अध्यक्ष गुलाम हुसैन, खुर्शीद भाई, जिला सचिव मोoसलीम (सभासद), नगर अध्यक्ष गोंडा मोहम्मद इसराइल, रईस खान,अफजल हुसैन,मौजूद रहे!
144 total views
1 thought on “सपा अल्पसंख्यक सभा ने पीड़ित परिवार को दिया मदद की धनराशि”