
18 total views
नदी बहराइच जिले के विशेश्वरगंज विकास खंड के मौजा ककरा मोहम्मदपुर के जेनई तालाब से निकलती है। जोकि रूपईडीह, इटियाथोक, मुजेहना, मनकापुर, छपिया तथा बभनजोत ब्लाक से होते हुए बस्ती जिले के परशुरामपुर ब्लॉक से होते हुए 12 किमी आगे जाकर कुआनो नदी में समाहित हो जाती है। नदी की लंबाई लगभग 132 किमी. है। नदी के किनारे रहने वाले किसानों की हजारों बीघा फसल हर साल बर्बाद हो जाती है और तीन लाख आबादी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नदी के रास्ते में पड़ने में वाले 54 पुल काफी दिनों से चोक हैं। इसी वजह से नदी के पानी का बहाव सही नहीं होता।
नदी की सफाई का बीड़ा तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने उठाया था। जिस-जिस ब्लाक के ग्राम पंचायतें नदी के किनारे पड़ती हैं। उन ग्राम पंचायतों से मनरेगा मजदूरों को लगाकर सफाई कराने का आदेश तत्कालीन सीडीओ ने दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पिछले वर्ष भारी बारिश से सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई और लोगों के गांवों में जाकर घरों में पानी घुस गया।
सरयू ड्रेनेज मंडल के अधिशासी अभियंता राधेश्याम ने बताया कि जून 2021 में ककरा मोहम्मदपुर से ई-टेंडरिंग के माध्यम से 14 किमी. तक नदी की सफाई कराई गई है। नदी की मशीन से सफाई हो जाए तो बाढ़ से निजात मिल जाएगी और पानी सही मार्ग से निकलता रहेगा। बीच-बीच में जो पुल हैं वह भी चोक हो गए हैं। उन्हें भी साफ करने की जरूरत है।
18 total views