
उन्नाव
उन्नाव की राजनीति में आज एक नया मोड़ आने से सियासी घमासान और भी दिलचस्प हो गया है। दरसल उन्नाव के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए भाजपा ने पहले अरुण सिंह को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया था बाद में टिकट काटकर शकुन सिंह को प्रत्यासी बनाया । बावजूद इसके अरुण सिंह ने भाजपा से बगावत कर आज अपना भी नामांकन कराया है। वही अरुण सिंह के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता के बेटे व भाई सहित दर्जनों समर्थक के मौजूद होने से उन्नाव की भाजपा के दो फाट होते साफ दिखाई दे रहे है। वहीं भाजपा से बनाई गई अधिकृत प्रत्याशी शकुन सिंह ने भी 2 सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। वही शकुन सिंह के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष , जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी सहित पूरवा विधायक अनिल सिंह, मोहान विधायक बृजेश रावत मौजूद रहे । जबकि सांसद साक्षी महाराज और सदर विधायक पंकज गुप्ता भी शकुन सिंह के साथ नामांकन में दूर-दूर तक दिखाई नजर नही आये।
उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए 5 लोगों ने अपना पर्चा खरीदा था। इसके बाद आज सबसे पहले सपा से मालती रावत ने पर्चा भरा मालती रावत के साथ पूर्व विधायक उदय राज, पूर्व विधायक सुधीर रावत व एमएलसी सुनील साजन सहित कई सैकड़ा समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वहीं भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी शकुन सिंह ने भी दो सेटों मे अपना परिचय दाखिल किया शकुन सिंह के साथ नामांकन में जिलाध्यक्ष प्रभारी जिला प्रभारी पूर्व विधायक मोहान विधायक सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे वही भाजपा ने अरुण सिंह का टिकट काटकर जब शकुन सिंह को प्रत्याशी बनाया इससे नाराज अरुण सिंह ने भी अपना नामांकन करवाया। अरुण सिंह के साथ भाजपा से सदर विधायक पंकज गुप्ता के छोटे भाई उनके बेटे सरला लोधी वाह भाजपा के कई लोग मौजूद रहे वही अरुण सिंह ने सांसद साक्षी महाराज फिर भी अपने साथ होने के दावे किए अब देखना यह होगा कि उन्नाव जिला पंचायत कार्यालय की कुर्सी पर बतौर अध्यक्ष कौन विराजमान होगा।
150 total views