
दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना पैकोलिया के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण की उपस्थिति में परेड किया गया
रिपोर्ट तौफीक खान बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती और सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के निर्देश पर थाना पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अधिकारी व कर्मचारीयों की उपस्थिति में परेड किया गया आज दिन शुक्रवार थाना स्थानीय SO पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय के द्वारा समस्त अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ में किया गया परेड पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि, अनुशासन व नियम जिस के पालन से व्यक्ति का जीवन सफल और सार्थक बनता है और वही जीवन के सभी क्षेत्रों में अनुशासन अलग-अलग होते हैं SO पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि बचपन से ही बच्चों ने अनुशासन होना बहुत ही जरूरी है और वही विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है परेड कमांडर उप निरीक्षक मैनेजर सिंह के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय के अगवाई में नियमानुसार सभी अधिकारी व कर्मचारीयों का टर्न आउट (दाढ़ी बाल वर्दी और जूता अन्य समेत कई चीजें चेक किया गया SO पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय द्वारा अधिकारी व कर्मचारीयों के साथ 5 किमी तक दौड़ करा कर नियमानुसार परेड के 12 फारमेशन 36 कमांड द्वारा ड्रिल करवाया गया और वही नियमानुसार परेड ड्रिल कराकर आगामी त्यौहार जैसे मुहर्रम एवं जन्माष्टमी के दृष्टिगत उच्च अधिकारी गण द्वारा दिए गए आदेश निर्देश से अवगत करा कर परेड संपन्न कराया गया सभी की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से दर्ज कि गई मौके पर सभी अधिकारी व कर्मचारीयों गण रहें मौजूद
111 total views