
93 total views
देहरादून एक्सप्रेस से गोंडा आ रहीं श्रावस्ती के पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र की बहू ट्रेन से उतरते समय अचानक गिर गईं। इसी बीच ट्रेन चल दी। यात्रियों ने हल्ला मचाया तो गार्ड ने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाया। आरपीएफ व यात्रियों की मदद से उन्हें गंभीरावस्था में निकाला गया। यहां से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई।
श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा के भाई की पुत्रवधु अपर्णा उर्फ सुधा मिश्रा (36) निवासी बेलवा पदुम थाना पयागपुर, बहराइच देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रही थीं। ट्रेन शुक्रवार की सुबह 5.07 बजे गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी। जब सुधा उतरने लगी तभी अचानक वह गिर गईं। ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच गिरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच ट्रेन आगे बढ़ने लगी। यात्रियों ने हल्ला मचाया। गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन रुकने पर यात्रियों व आरपीएफ कर्मियों ने महिला को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि परिजन स्वयं इलाज कराने की बात कहकर चले गए।
93 total views