
आजादी का अमृत महोत्सव 11 से 17 अप्रैल तक आईकॉनिक विक के रूप में मनाया जाएगा- हरि ओम सिंह
अमृत महोत्सव को लेकर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन (आ0भा 0फा0ए0) ने की बैठक
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
गोंडा रविवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी दिनांक 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रमुख सचिव अनीता सिंह खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के रूप में आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है देवीपाटन मंडल के निमित सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार एवम औषधि निरीक्षक राजिया बानो के निर्देश पर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की और जागरूकता अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया और जनपद के सैकड़ों फार्मासिस्ट साथियों को तिरंगा भेंट किया गया ।
जिलाध्यक्ष हरि ओम सिंह ने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए सभी फार्मासिस्ट साथियों को से आवाहन किया गया है और सभी ब्लॉक अध्यक्ष को तिरंगा लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया है ।
अमर श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के लगभग पांच हजार मेडिकल स्टोर पर तिरंगा लहराया जायेगा।
बैठक में मनोज सैनी , आर के साहू, शशिकांत मिश्रा, मोहित सिंह ,विजय पांडे, राहुल , राकेश, आदि मौजूद रहे ।
141 total views