
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया, मुस्लिम महिला प्रधान ने ध्वजारोहण कर दी बधाई
संवाददाता वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
बभनजोत-गोंडा।
बभनजोत विकास खंड की ग्राम पंचायत बढौलीपुर के पंचायत भवन में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ व अमृत महोत्सव के मौके पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ व अमृत महोत्सव के मौके पर घर-घर तिरंगा अभियान को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम महिला प्रधान शमीउन निसा, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण कर देश की शान में तराने गुन-गुनाए।
आजादी की जश्न में शामिल वरिष्ठ पत्रकार रेहान रजा, राकेश सिंह, अकबर चौधरी, मोहम्मद खालिद, लवकुश कुमार समेत कई पत्रकार शामिल हुए। वही दिलीप यादव और प्रधान दबीर हसन पंचायत सहायक तहजीब फातमा बीसी सखी रेनू भरद्वाज आलम लव कुश कुमार महफूउरहमान रमेश कुमार रविंद्र पाठक मोहम्मद नजीर सुशील यादव प्रधानाध्यापक गुलाम हुसैन मास्टर जुबेर अहमद सहित तमाम लोग गांव के रहे।
384 total views