
नव पदस्थापित सुरक्षा प्रभारी अमरेश चौधरी ने की ताबड़ तोड़ छापेमारी।
संवाददाता वहीदुल्लाह चौधरी गोंडा
-
गोंडा में वन माफियों कि अब खैर नहीं, सुरक्षा प्रभारी ने वन माफियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से वन माफियों में फैला दहसत
-
प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन पर सुरक्षा प्रभारी अमरेश चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा टीम ने विभाग के नव पदस्थापित सुरक्षा द्वारा गोंडा उतरौला मार्ग पर शाहपुर इताहिया के निकट पिकअप पर लड़ी अवैध सागौन की लकड़ियों को पकड़कर विधिक कार्यवाही कर 80 हजार रूपए प्रतिकर वसूल किया तो दूसरी तरफ गोंडा बेलसर मार्ग पर मंदैया के निकट सर्यवान तिवारी के टाल पर सुरक्षा टीम ने छापेमारी की जिसमें सागौन के अवैध लकड़ियां मिलने पर 102000रुपए का जुर्माना किया गया।
सुरक्षा प्रभारी अमरेश चौधरी की टीम ने झिलाही में आम के पेड़ की कटान की सूचना मिलने पर छापेमारी कि जिसमें 2 आम के पेड़ काटे पाए गए जिसपर विधिक कार्यवाही करते हुए सुरक्षा टीम ने 10 हजार रुपए का किया जुर्मना।
नए सुरक्षा प्रभारी की इस तरह ताबड़तोड़ कार्यवाही को देखते हुए वन माफियों में मचा खलमंडल।
9 total views