
अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के 04 सदस्य 05 किलो 440 ग्राम नाजायज अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 1 करोड 8 लाख 80 हजार व परिवहन मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार
शासन द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 ओ0पी0 सिहं के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी विसौली श्री ओजस्वी चावला के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज व चौकी प्रभारी वगरैन की संयुक्त टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को 05 किलो 440 ग्राम नाजायज अफीम एवं परिवहन मे प्रयुक्त अल्टो कार के साथ गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है ।
*घटनाक्रम* थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक वजीरंगज धनंन्जय कुमार पाण्डेय व चौकी प्रभारी बगरैन दिनेश तिवारी के नेतृत्व मे देर रात क्षेत्र भ्रमण एवं रात्रि गस्त के दौरान रजत फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पम्प बिसौली वगरैन रोड पर मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर नाका बन्दी कर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गैंग के सदस्यों को माल सप्लाई के लिये जाते समय परिवहन मे प्रयुक्त कार व मादक पदार्थ 5 किलो 440 ग्राम नाजायज अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 1 करोड 8 लाख 80 हजार रुपये है के साथ पकडा गया है जिसके सम्बन्ध मे थाना वजीरंगज पर मु0अ0स0 326/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण*
1.करुण सिहं पुत्र देवेन्द्र सिहं निवासी चुम्बकिया थाना देवरनिया जिला बरेली उम्र 22 वर्ष
2.आदित्य पुत्र प्रणवीर सिहं निवासी गोपालपुर बिहारीपुर थाना बहेडी जिला बरेली उम्र 18 वर्ष
3.दिव्यांशु पुत्र झाझंनलाल निवासी कानमन थाना देवरनिया जिला बरेली उम्र 20 वर्ष
4.फिजा खान पुत्री स्व0 समीम खान निवासी गुलाबराय एसबीआई बैंक कर्मचारी नगर कालोनी थाना इज्जतनगर जिला बरेली उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1.उपरोक्त चारो अभियुक्तगण के पास से नाजायज अफीम 5 किलो 440 ग्राम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करोड 8 लाख 80 हजार रुपये है बरामद
2.घटना मे परिवहन मे प्रयुक्त अल्टो कार न0 यूपी यूपी 21 पी 2604 बरामद
*गिरफ्तारी स्थल*
रजत फिलींग स्टेशन पैट्रोल पम्प वगरैन – बिसौली मार्ग समय रात्री करीब 3.00 बजे दिनांक 04/05.09.2022
*अपराध करने का तरीका*
पकडे गये चारो अभियुक्त मुख्य रुप से मादक पदार्थ सप्लाई का काम करते है । परिवहन मे किसी को शक न हो या पुलिस न रोके इसलिये गाडी मे एक महिला को बैठा लेते हैं । अक्सर इनका सप्लाई का कार्य रात्रि मे ही होता है । अभियुक्तगण के गैंग के सदस्यों एवं मादक पदार्थ के प्राप्त होने के श्रोत की जानकारी गहनता से की जा रही है । पकडे गये अभियुक्तगण चालाक व शातिर किस्म के अपराधी हैं जो शीघ्र धनवान बनने व ऐसो आराम की जिन्दगी व्यतीत करने के लिये अच्छे परिवार व शिक्षित होने के बावजूद गैंग मे शामिल होकर कार्य कर रहे हैं और पहली बार पकडे गयें है ।
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0स0 326/22 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना वजीरगंज बदायूँ
मु0अ0स0 120/2020 धारा 323/352/504/506 आईपीसी बनाम करुण सिहं थाना देवरनियां बरेली *गिरफ्तारी/बरामदगी की टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री धनंन्जय कुमार पाण्डेय
2.उ0नि0 श्री दिनेश तिवारी
3.हे0का0 327 राधेरमन सिहं
4.हे0का0 चालक कृष्ण अवतार
5.का0 1882 हितेश प्रेमी
6.का0 1701 तपन धामा
7.का0 1589 रोहित कुमार
8.का0 545 पुष्पेन्द्र कुमार
9.म0का0 833 मोनिका भाटी
10.म0का0 2105 निकिता शर्मा
सोशल मीडिया सैल
जनपद बदायूँ ।
6 total views