
गोंडा में धूमधाम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
संवाददाता वहीदुल्लाह चौधरी
बभनजोत गोंडा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर लोथरपुर से गांजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदत मंद शामिल रहें
। रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जश्न ए ईद मीलादुन्नबी का त्योहार खुलूस और अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह से शाम तक जुलूस व तकरीरों का दौर चलता रहा। शायरों व मौलानाओं ने अपने-अपने अंदाज में हुजूर की खिदमत में नजराना ए अकीदत पेश किया।
लोथरपुर में मदरसा गुलशने रजा की तरफ से जश्न ए ईद मीलादुन्नबी का जुलूस सुबह निकाला गया। जुलूस को कस्बे की गलियों में घुमाया गया। प्रधान मोहम्मद इरफान की देखरेख में जुलूस निकाला गया। इस दौरान जमाल अहमद परवेज अहमद मोहम्मद शकील मोहम्मद जुबेर समेत तमाम लोग मौजूद रहे। लोथरपुर गांव का जुलूस शानो शौकत के साथ निकाला गया। गांव स्थित मदरसे से जुलूस धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। शौकत नगर चौराहा होते हुए आस्ताना आलिया हज़रत यूसुफ़ खान लोदी उर्फ रौजा शाह बाबा स्थानों पर शानो शौकत के साथ पहुंचा जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर बुजुर्गों व बच्चे समेत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अपने घरों के सामने आए जुलूस में लोगों ने लंगर बांटा। लंगर में तरह-तरह के व्यंजन शामिल थे।
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट, छपिया थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, हथियागढ़ चौकी इंचार्ज अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल मलखा कनौजिया, कांस्टेबल मुनीब चौहान, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल प्रिंस पटेल, कांस्टेबल अंकुल यादव सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष आरक्षी मुस्तैद रहे।
99 total views