
कलवारी बस्ती
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बस्ती पहुंचे, बस्ती के कलवारी में बाढ़ प्रभावित गांव डकही पहुंचे, बाढ़ पीड़ितों में उन्होंने राहत सामग्री बांटी, राहत सामग्री बांटने के दौरान मंच पर भाषण देते समय अंकिता यादव नाम की महिला रोती हुई सुरक्षा घेरे को तोड़ कर डिप्टी सीएम के पास पहुंच गई, डिप्टी सीएम ने महिला को मंच से उतर कर कुर्सी पर बैठाया उस को पानी पिलाया और समस्या सुनी, महिला ने कहा की उस को आवास और शौचालय अब तक नहीं मिला है,
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को तत्काल जांच कर महिला की समस्या के समाधान का आदेश दिया, डिप्टी सीएम ने कहा की हमारी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर स्तर पर मदद कर रही है, बाढ़ पीड़ितों में लगातार राहत सामग्री बांटी जा रही है, जिनके आवास नदी में गिर गए उनको सरकार आवास दे रही है, ओपी राजभर के सवाल पर उन्होंने कहा की वो हमारे पुराने मित्र हैं हमारे स्थाई मित्र हैं ओपी राजभर, मदरसों के सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहा की बिना मान्यता के चल रहे मदरसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बच्चों को हम मुख्यधारा से जोड़ेंगे, जो मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं अनाधिकृत हैं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी
96 total views