
मनकापुर गोंडा
धनतेरस व दीपावली त्योहार पर मिठाई की मांग और मौके का फायदा उठाने की फितरत का नतीजा है मिलावट, जो सेहत पर भारी भी पड़ सकती है। शनिवार को दिन के 4 बजे हैं, मनकापुर तहसील स्थित मसकनवां बाजार, गौरा चौकी बाजार, खोड़ारे बाजार, अल्लीपुर बाजार में मिठाई की दुकान पर लोगों की भीड़ जुटी है । लोग जल्दी-जल्दी मिठाई खरीद कर घर लौटने को व्याकुल हैं। दुकान पर भीड़ के कारण खरीदार मिठाइयों की क्वालिटी के बारे में जानकारी लेना तो दूर, मूल्य के बारे में भी पता नहीं कर रहे हैं। वे दुकानदार से तुरंत मिठाई देने का आग्रह कर रहे हैं। खरीदार को यह भी पता नहीं है कि जिस मिठाई की वे खरीदारी कर रहे हैं, वह नकली है या शुद्धता से परिपूर्ण है।
एक दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मिलावट के लिए यूरिया, कास्टिक सोडा, डिटर्जेन्ट आदि का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर के लिए अत्यंत नुकसानदायक होते हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग क्या कर रहे हैं आखिर नकली मिठाइयों का कारोबार करने वाले लोगों पर प्रशासन इतना मेहरबान क्यों है ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के बजाय प्रशासन मूकदर्शक क्यों बना है जबकि दीपावली के पावन पर्व पर लाखों लोग मिठाइयों को खरीद कर ले जाते हैं ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते लाखों लोगों की सेहत पर असर पड़ सकता है
गोंडा से ज्योति वर्मा की रिपोर्ट
105 total views