
पिपराइच गोरखपुर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ओम प्रकाश राजभर नें कहा सरकार अमीरों का कर्जा माफ कर दिया तो जनता को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए या नहीं । दोहरी शिक्षा समाज का कोढ़ है। एक देश में दोहरी व्यवस्था बंद हो । सबको मुफ्त इलाज मिले । इन सभी समस्याओं का समाधान होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।
यह बातें उन्होंने बुधवार को कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराइच मैदान में आयोजित सावधान रथ यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि आप संगठित होकर सुभाषपा को अगले लोकसभा में जिताओ ।दारू व मुर्गा का लालच पर वोट के अधिकार मत बेचो । पार्टी का साथ देकर हाथ मजबूत करें । हमे राजभर समाज को आरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री जी का सहयोग मिल रहा है । कोर्ट के आदेश हो गया है । जल्द ही इसका लाभ हमको मिलेगा । मुख्यमंत्री नें आदेश जारी कर दिया है कि अब गांव के भूमि हीनों के ग्राम सभा की जमीनों पर बने मकान पर कोई बुलडोजर चलायेगा ।तो वह जेल जायेगा ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर , राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील किया । तो राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शालिक यादव नें सरकार से मांग किया कि सभी पेंशन बंद कर प्रत्येक मतदाता को दस दस हजार रुपए मासिक मतदाता पेंशन योजना लागू करें ।देश से महंगाई व गरीबी भाग जायेगा ।सभी से इस लड़ाई के लिए संगठित होकर सुभाषपा को सहयोग करने की अपील किया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध ,तथा विधायक बेड़ी राम ने समता मूलक समाज की स्थापना के लिए सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है । सरकार से जातिवार जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी भागेदारी उतना ही सत्ता में उसकी हिस्सेदारी की होनी चाहिए ।
जिलाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार राजभर नें सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के मजबूती में ही पार्टी तथा हमारी शक्ति छिपा है । एकजुट होने पर ही हमें हमारा अधिकार मिलेगा ।
सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओ पी राजभर नें
126 total views