
रायबरेली में रिश्वत लेते पुलिसकर्मी
रायबरेली में थाने पर तैनात उर्दू अनुवादक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। अनुवादक मोहम्मद मजीद ज़मानत तस्दीक किये जाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराए जाने के बाद बाबू को गिरफ्तार करा लिया है। वादी की तहरीर पर अनुवादक मोहम्मद मजीद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। मामला बछरावां थाना इलाके का है। यहां अघौरा गांव निवासी ईश्वरदीन की पत्नी किसी मामले में हुई ज़मानत की तस्दीक कराने थाने गई थी। यहां मोहम्मद मजीद ने इसके लिए पांच हज़ार की रिश्वत मांगी थी। ईश्वरदीन की पत्नी ने अपने बताये स्थान पर बुलाकर पैसे दिए। पैसे देते समय किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार करा लिया है।
69 total views