
निकाय चुनाव को लेकर नगर विकास विभाग ने वार्डों के आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया है। जिले में तीन नगर पंचायतों का गठन हुआ है। वहीं तीन निकायों का सीमा विस्तार किया गया है। नपप परिषद गोंडा के सीमा विस्तार को अभी तक शासन से मंजूरी नहीं मिली है।
गोंडा,
नगर निकायों के 173 वार्डों का आरक्षण तय हो गया है। वार्डवार आरक्षण की सूची शासन को भेजने की तैयारी चल रही है। नगर विकास विभाग सूची का प्रकाशन करेगा। वहीं, नगर क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आनलाइन आवेदन की समय-सीमा समाप्त हो गई है।
निकाय चुनाव को लेकर नगर विकास विभाग ने वार्डों के आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया है। जिले में तीन नगर पंचायतों का गठन हुआ है। वहीं, तीन निकायों का सीमा विस्तार किया गया है। नगर पालिका परिषद गोंडा के सीमा विस्तार को अभी तक शासन से मंजूरी नहीं मिल सकी है।
वार्ड का आरक्षण हुआ फाइनल
दस नगर निकायों में 173 वार्ड हैं, इनका आरक्षण तय कर लिया गया है। नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने कहा कि वार्ड का आरक्षण फाइनल हो गया है। जल्द सूची प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा। वार्डों के आरक्षण को लेकर दावेदार के साथ ही माननीय भी उलझे हुए हैं।
वहीं, नगर निकाय की मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज हो गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगर निकाय नारायण ने बताया कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आनलाइन अवधि समाप्त हो गई है। निर्धारित अवधि में 3684 आवेदन आए हैं। संबंधित एसडीएम को आवेदन पत्र की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र भेजा गया है।
किस निकाय में आए कितने आवेदन
निकाय का नाम – संख्या
नपाप गोंडा – 123
नपाप नवाबगंज – 138
नपाप कर्नलगंज – 1990
नपं खरगूपुर – 14
नपं कटरा – 1019
नपं परसपुर – 399
नपं मनकापुर – 01
छह किलोमीटर बूथ से जोड़ दिए गए मतदाता
- नगर पंचायत तरबगंज के समाजसेवी केटी तिवारी ने एसडीएम को पत्र भेजकर वार्डों के गठन में खामियां गिनाई हैं। उन्होंने कहा कि एक मुहल्ले के मतदाताओं को दूसरे मुहल्ले में पांच-छह किलोमीटर दूर बूथ से जोड़ दिया गया है। इससे लोगों को मतदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। समाजसेवी ने 14 वार्डों में मतदाताओं को ज्यादा दूरी के बूथ में जोड़ने पर आपत्ति जताते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
105 total views