
जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा किया गया मच्छर रोधी औषधि का छिड़काव
हरदोई
आज जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा 119 एलाईजा जांच के सापेक्ष पाये गये डेंगू कॅसेज (कुल 10) के सापेक्ष सुभाष नगर, चौहान थोक, चन्दीपुरवा, झबरापुरवा, न्यू सिवलि लाईन, आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्सन एवं मच्छर रोधी औषधि का छिडकाव कार्य सम्पादित किया गया इस कार्यवाही में कुल 750 घरों में भ्रमण कर सोर्स रिडक्सन का कार्य सम्पादित किया गया। जिनमें से 11 घरों के अन्दर मच्छर का लार्वा पाया उक्त भवन मालिको को चेतावनी नोटिस (कुल 12) भी जारी किया गया। इसके अतिरिक्त मलेरिया की कुल 742 जांच के सापेक्ष कुल 06 मलेरिया धनात्मक केसेज पाये गये जोकि भिन्न भिन्न क्षेत्रों के है। जिनका आमूल उपचार प्रदान किया गया।
90 total views