
मतदाता पुनरीक्षण कार्य आज से लेकर 8 दिसंबर तक चलेगा उप जिलाधिकारी सदर
हरदोई
उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने बताया है कि एक माह तक चलने वाले विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत आज राणा प्रताप महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य आज से लेकर 8 दिसंबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत उन मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जाएगा जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। अभियान के दौरान बीएलओ क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची में संशोधन का कार्य करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार सदर प्रतीत त्रिपाठी व कॉलेज के शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे
204 total views