
खोड़ारे गोंडा
देश व प्रदेश की सरकारें दहेज लोभियों के प्रति कितने भी सख्त कानून क्यों न बना दें लेकिन दहेज लोभियों को किसी प्रकार के कानून की चिंता नहीं है ऐसे में दहेज के खातिर बेटियों को मौत की नींद सुला देंने में दहेज लोभी जरा सा भी झिझक नहीं करते हैं और वर्तमान कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं
ताजा मामला गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महाराजगंज ग्रंट (मगहरिया) का है खोड़ारे थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत बनकटवा के रहने वाले नसरुल्लाह ने अपनी बेटी अफसाना खातून उम्र 23 वर्ष की शादी थाना खोड़ारे क्षेत्र के महाराजगंज ग्रंट मगहरिया निवासी वकीउल्लाह पुत्र अब्दुल हसन के साथ 2 जून 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी
परिजनों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर ससुराल जनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है
आरोप है कि शादी के समय हैसियत के मुताबिक दहेज में तीन लाख नगद एक बुलेट गाड़ी अन्य सामानों के साथ तीन लाख का जेवर देकर विदाई किया था शादी के समय से उसके पति तथा घर वाले चार पहिया वाहन की मांग करने लगे थे जबकि मायके वालों ने ऐसा कोई वादा नहीं किया था चार पहिया गाड़ी की मांग न पूरी करने पर अफसाना खातून के शौहर वकीउल्लाह, ससुर अब्दुल हसन,सास सालिहा बानो,भाई वसीउल्लाह बहन शबीरुन्निशा बराबर प्रताड़ित करते थे तथा घर वालों से बात भी नहीं करने देते थे रविवार की रात को ससुरालजनों ने मिलकर अफसाना खातून की गला दबाकर हत्या कर दी
पिता नसरुल्लाह ने थाना खोड़ारे पर प्रार्थना पत्र देकर कारवाई करने की मांग की है
प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
207 total views