
सांकेतिक तस्वीर सोशल मीडिया
इटियाथोक गोंडा
रविवार को थाना क्षेत्र के बेलवा कर्मडीह गांव के निवासी उमाशंकर चतुर्वेदी (18) पुत्र राजित राम का शव गांव के पास शीशम के पेड़ से लटकता मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबाने से होने की बात सामने आने के बाद पुलिस की जांच में पूरा मामला प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का मिला।
प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि उमाशंकर को गांव निवासी एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लड़की के घरवाले भड़क उठे। इसके बाद युवती के पिता आज्ञाराम कश्यप ने अपनी लड़की व दामाद मुकेश के साथ मिलकर उमाशंकर की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया था। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियों को पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।
162 total views
2 thoughts on “प्रेम प्रसंग के चलते हुई किशोर की हत्या के एक मामले में पुलिस ने आरोपी पिता, पुत्री व दामाद को गिरफ्तार कर भेजा जेल”
Comments are closed.