
गौरा चौकी (गोंडा)
- आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक 10 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ वैदिक विधि विधान एवं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गयाl
- खोडारे थाना क्षेत्र के गिन्नी नगर बाजार में रामलीला कार्यक्रम आदर्श रामलीला समिति आयोजित किया l स्थानीय लोग अपनी कला का प्रदर्शन करते है तथा सभी का बराबर सहयोग रहता है,रामलीला के संचालक रामपाल यादव ने बताया कि रामलीला में अभिनय करने वाले सभी कलाकार स्थानीय हैं,और व्यापार से जुड़े हुए हैं l इस महोत्सव की स्थापना सन 2005 रामसनेही प्रधान के द्वारा दर्जनों लोगों ने मिलकर की थीl रामलीला समिति अध्यक्ष छैल बिहारी वर्मा बताते हैं कि बाजार के छोटे-छोटे बच्चे भी रामलीला मैं रुचि रखते है l जिससे वह भी हर अभिनय में निपुण हैं l समिति के उपाध्यक्ष बाल किशन यादव का कहना है कि इस धार्मिक अनुष्ठान का महत्व इतना अधिक है कि आसपास के तमाम जनप्रतिनिधि इसमें सहयोगी एवं इसका हिस्सा बनने की प्रबल इच्छा रखते हैं l इस बार रामलीला महोत्सव का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल ने फीता काटकर किया l वही लीला का शुभारंभ सिद्धिविनायक प्रथम पूज्य भगवान गणेश की भव्य झांकी से हुआ l इस अवसर पर डॉक्टर भारत, मानिक राम कश्यप, किशन बिहारी वर्मा, गंगाराम यादव, पटेल किराना स्टोर, रामकरन यादव, राजू शर्मा, समेत रामलीला समिति के सदस्य मौजूद रहे
487 total views