
अयोध्या।
शाम को हुई बैठक में रविवार से रामपथ पर पड़ने वाली सभी दुकानों को अनिश्चितकालीन रूप से बंद रखने का एलान किया गया। रविवार को सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे ऐसे में व्यापारियों के रूख ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
इन सबके बीच शनिवार की दोपहर प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर के साथ राम की पैड़ी पर पहुंचकर रामपथ कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए तीन दुकानों को ढहा दिया। इसके बाद बुलडोजर हनुमानगढ़ी की तरफ बढ़ने लगा। अचानक हुए इस तोड़फोड़ के खिलाफ व्यापारी लामबंद होते हुए नयाघाट पर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इसके बाद जुलूस की शक्ल में बिड़ला धर्मशाला तक गए व सभी दुकानों को सांकेतिक रूप से बंद कराया। व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्त नंदू, प्रेमसागर मिश्र, सुफलचंद मौर्या, बालकृष्ण वैश्य आदि ने बताया कि शाम 5 बजे राधा बृजराज मंदिर बाबू बाजार अयोध्या में व्यापारियों की एक खुली बैठक हुई।
इसमें रामपथ सड़क चौड़ीकरण में हो रही मनमानी के विरोध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27 नवबंर दिन रविवार से रामपथ के समस्त व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद करते हुए अनिश्चितकालीन बाजारबंदी करेंगे। मामले में देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी व्यापारियों से वार्ता में लगे थे।
बैठक में प्रमुख रूप से पंकज गुप्ता, नंद लाल गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, बृजकिशोर पांडेय, शोएब खान, विपिन राय, विनोद पाठक, अवधेश यादव, श्याम सुंदर, अनिल मौर्या, आनंद कसौधन, अश्वनी गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
बंद रहेंगी अयोध्या धाम की 1 हजार दुकानें
रामपथ चौड़ीकरण में प्रशासन की मनमानी के विरोध में रविवार को अयोध्याधाम में बंदी रहेगी। उदया चौराहा से लेकर नयाघाट बंधा तिराहा तक की करीब एक हजार छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रहेंगी। शनिवार रात तक व्यापारी अलग-अलग समूहों में रामपथ पर बंदी को सफल बनाने के लिए लोगों से दुकानें बंद रखने की अपील करते रहे।
13,416 total views