
-
विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने जाम किया रोड
-
पुलिस द्वारा अधिकारियों को बुलाने तथा समस्या हल कराने के आश्वासन पर रोड जाम खोला गया
बिंदकी फतेहपुर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को बांदा सागर मार्ग जाम कर दिया हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा अधिकारियों के बुलाने तथा समस्या हल कराने के आश्वासन के बाद रोड जाम खोल दिया गया वही किसान यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा
खजुहा ब्लाक क्षेत्र के भवानीपुर गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटका अनिश्चितकालीन धरना 5 वे दिन भी जारी रहा पांचवें दिन शाम करीब 4:30 बजे यूनियन के लोगों ने मांग ना पूरी होने के विरोध में बांदा सागर मार्ग जाम कर दिया यूनियन के लोग दरी बिछाकर बीच रोड में बैठ गए और चेतावनी देते रहे कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह लोग हिलने वाले नहीं है अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा हालांकि रोड जाम करने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने यूनियन के लोगों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों को मौके पर बुलाएंगे और उनकी मांगे पूरी कराने का प्रयास करेंगे पुलिस के इस आश्वासन के बाद यूनियन के लोग रोड से हटकर एक किनारे बैठ गए और धरना जारी रखा वही विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कहा कि किसानों को विद्युत आपूर्ति ज्यादा से ज्यादा दी जाएगी तथा जहां भी जर्जर तार है उन को ठीक कराने का काम किया जाएगा बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग पिछले 5 दिनों से भवानीपुर गांव में अनिश्चितकालीन धरना में बैठे हैं यूनियन के लोगों की मांग है कि खजुहा ब्लाक के मडगांव गांव में कुछ दबंग आबादी की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए 20 साल से पानी की टंकी बेकार पड़ी है उसे ठीक कर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए सरकंडी गांव में स्थित चौकी में पुलिस बल तैनात किया जाए काशीराम कॉलोनी में जिन लोगों का अवैध कब्जा है जांच कर उन्हें बेदखल किया जाए और पात्र लोगों को कानूनी आवंटित की जाए तथा 11 साल से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास जल्द बनवाया जाए। इस मौके पर यूनियन के खजुहा ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह बबलू सिंह कालिया यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा बिंदकी नगर के यूनियन के महामंत्री देवदत्त गिरी रज्जन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
168 total views