
-
वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन की थाली छूने पर दलित युवक की हुई निर्मम पिटाई
-
सात लोगों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज
गोण्डा।
जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र अन्तर्गत नौबस्ता गांव में शुक्रवार की रात्रि एक शादी समारोह में दावत खाने आए कुछ लोगों के भोजन की थाली एक दलित युवक को छू लेना काफी मंहगा पड़ गया। इससे नाराज सात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। मामले में पीड़ित युवक की बहन ने शनिवार को थाना वजीरगंज में सात आरोपियों के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव से जुड़ा है। यहाँ की निवासिनी रेनू ने थाने में दर्ज कराई गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा है कि उसका छोटा भाई लल्ला शुक्रवार को गांव के चाचा के यहां शादी समारोह में दावत खाने गया था। रेनू का आरोप है कि वहां गांव के संदीप पाण्डेय के दरवाजे पर दावत का इंतजाम था। जहाँ उसके भाई ने खाना खाने के दौरान संदीप की थाली छू ली। इससे वह नाराज हो गया और अभद्रता की।
पीड़ित दलित युवक की बहन का आरोप है कि लल्ला जब घर लौटकर आया तो संदीप पाण्डेय, अमरेश पाण्डेय, श्रवण पाण्डेय, सौरभ पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, विमल पाण्डेय, अशोक पाण्डेय अचानक उसके घर पहुंचे और उसके भाई की लाठी, डण्डे से जमकर पिटाई करने लगे। जब उसका बड़ा भाई सत्यपाल बचाने दौड़ा तो उसे भी मारा-पीटा और बाइक भी तोड़ दी। इस बाबत थानाध्यक्ष चन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि उपरोक्त प्रकरण में सात लोगों के विरूद्ध एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
246 total views