
फाइनेंसर से तंग आकर युवक ने बाइक को किया आग के हवाले
धू-धू कर जलती बाइक देख लोगों में मची अफरा-तफरी
सवायजपुर, हरदोई।
लोनार थाना क्षेत्र के नकटौरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक युवक ने अपनी बाइक को आग लगा दी। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बाइक धू-धू कर जलने लगी। हर कोई मामले में हक्का-बक्का था, जानकारी करने पर पता चला कि फाइनेंसर से तंग आकर युवक ने अपनी बाइक हवाले कर दी।
मामला लोनार थाना क्षेत्र का है, भैलामऊ गांव निवासी दीपक सिंह ने एक बाइक खरीदी थी। दीपक ने बाइक की कुछ रकम जमा करके शेष धनराशि का फाइनेंस करवाया था, बताया गया है कि फाइनेंस की रकम अदा करने में विलंब होने पर लगातार फाइनेंसर द्वारा दीपक सिंह को परेशान किया जा रहा था। जिससे तंग आकर उसने बुधवार को नकटौरा चौराहे के निकट सड़क पर अपनी बाइक खड़ी करके उसमें आग लगा दी। बाइक कुछ ही समय में धू-धू कर जलने लगी, बाइक को जलता देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। आसपास के लोग मामले की जानकारी करते दिखाई दिए और जब तक कोई कुछ समझ पाता बाइक की पूरी तरह से जल चुकी थी।
87 total views