
आगरा:
यूपी के आगरा जिले में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल (Taj mahal ) पर कुर्की का खतरा मंडरा रहा है. अगर वह समय पर हाउस टैक्स (house tax) नहीं चुकाता है तो यह कार्रवाई की जा सकती है। एएसआई को ताजमहल पर 1.47 लाख रुपए हाउस टैक्स का नोटिस दिया गया है। आगरा नगर निगम ने विश्व धरोहर ताजमहल से हाउस टैक्स वसूलने का नोटिस जारी किया है। निगम ने यह नोटिस 15 दिन पहले 1.47 लाख रुपए हाउस टैक्स भरने के लिए दिया है। पहली बार हाउस टैक्स का नोटिस मिलने से भारतीय पुरातत्व विभाग (asi) के अधिकारी भी हैरान हैं। इस नोटिस में ताजमहल (Taj mahal) पर 31 मार्च 2022 तक बकाया हाउस टैक्स का नोटिस दिया गया है. नोटिस में 88,784 रुपये का हाउस टैक्स और 47943 रुपये का ब्याज दिखाया गया है
63 total views