
हरदोई
गर्भवती की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद मायके वालों की मौजूदगी में शव को दफन किया गया था। उसके बाद भाई ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी बहन को ज़हर दे कर हत्या करने का आरोप लगाया। जिस पर एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला और सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाल कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताया गया है सुरसा थाने के खुदई गांव निवासी मनोज की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता आठ महीने की गर्भवती थी। 18 दिसंबर को उसकी ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उस दिन सुनीता के सभी मायके वाले उसके घर पहुंचें और उनकी मौजूदगी में ही शव का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफन कर दिया गया था। उसके अगले दिन सुनीता के भाई महेश्वर लाल वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बहन के ससुर मुनेजर दहेज़ में सोने की जंज़ीर और अपाचे बाइक की मांग करते हुए सुनीता को प्रताड़ित किया करता था। महेश्वर लाल वर्मा ने पति मनोज व ससुर मुनेजर के अलावा सास और ननद सपना के ऊपर बहन सुनीता को ज़हर दे कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। जिसके चलते बुधवार को एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला और सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में सुनीता के शव को कब्र से खोद कर बाहर निकाला गया। इस बारे में एसएचओ सुरसा ओपी सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
63 total views