
पिपराइच
दवा विक्रेता संघ पिपराइच के अध्यक्ष विजय सिंह नें कहा हम केवल दवा विक्रेता ही नहीं है. बल्कि दवा बेचने के साथ सबके जीवन बचाने का सेवा भी करते है . इसलिए हमें रोजगार के साथ इस जीवनदाई व्यापार में पूरी पारदर्शिता अपनाना होगा .तभी हमें समाज सेवा का भी लाभ मिल सकेगा .
उक्त बातें रविवार रात पिपराइच के विष्णु पुरी मंदिर परिसर में दवा विक्रेता संघ के वार्षिक बैठक में कही .तथा नये साल के संगठन का चुनाव कराने का प्रस्ताव भी रखा .
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री दिग्विजय यादव नें कहा संघे शक्ति सर्व युगे उक्ति का अनुपालन हम सबको करना चाहिए. साथ कहा कि किसी असुविधा से बचने के लिये, खरीद बिक्री का नियमानुसार लेखा रखना,समय से जीएसटी नियमों का पालन करना तथा मानक के अनुसार ही प्रतिबंधित दवा की बिक्री करने की अपील की .
वयोवृद्ध दवा कारोबारी नें आगामी सत्र के लिए भी एक साल के लिए पुराने कमेटी के कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. सर्व सम्मति इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया.
बैठक के अंत में संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुबाष गुप्ता, राम केरे यादव ,विजय सिंह, दया राम सिंह गोपाल शर्मा उदयभान सिंह आदि को उपहार देकर सम्मानित किया गया .
इ अवसर पर राजीव कुमार, प्रवेज अंसारी, अनिश पाल ,नागेन्द्र मौर्य ,राजेश कुमार, आतीत कुमार ,राजीव ,संतोष सहित दर्जनो कारोबारी उपस्थित रहे
94 total views