
बाँदा ।
कोतवाली नगर अन्तर्गत काशीराम कालोनी मे बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे काशीराम कॉलोनी के लोग, मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कोई सुनने वाला नहीं है काशीराम कॉलोनी के बाशिंदों की आवाज, जल संस्थान को नहीं नजर आती काशीराम कॉलोनी के लोगों की परेशानी, सरकार की हर घर जल योजना पूरी तरह फेल नजर आती है बाँदा जिले में, पानी का आकाल पड़ा है और जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं ।
147 total views